BJP -PDP में 7 फरवरी से पहले हो सकता है गठबंधन

संभावना जताई जा रही कई कि बीजेपी और पीडीपी में 7 फरवरी से पहले गठबंधन हो जाएगा। सात फरवरी को जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव है। पीडीपी नेताओं का कहना है कि सरकार गठन को लेकर उनकी बातचीत चल रही है।

उल्लेखनीय है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारी सरकार गठन को लेकर औपचारिक बातचीत चल रही है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी को 28 और भाजपा को 25 सीटें मिली हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस के खाते में 15 सीटें आईं और उसकी पुरानी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 12 सीटें हाथ लगीं। इसके अलावा 7 सीटें छोटी पार्टियों और इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों के खाते में गईं।

हालाँकि अभी यह निर्णय नहीं हुआ है कि पीडीपी किस पार्टी से गठबंधन कर सरकार बनाएगी, लेकिन पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस बारे में कोई भी बयान देने के लिए नईम अख्तर को जिम्मेदारी दी है। इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, आर्टिकल 370 और अफ्सा पर बातचीत पार्टी के जिम्मेदार लोगों से ही की जाएगी। उधर पीडीपी के जनक मुफ्ती मुहम्मद सईद ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से डिनर के दौरान 2 घंटों तक लंबी बातचीत की, जब नईम अख्तर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां, मुफ्ती साहब की बात राज्यपाल से हुई, लेकिन हम जल्दबाजी में नहीं हैं।

Related Post

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक़ पीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन लगभग तय है। पीडीपी बस यह निश्चित करना चाहती है कि बीजेपी उसकी सभी शर्तों पर राजी है। वैसे बीजेपी इस बात के लिए तैयार हो गई है कि छह साल तक राज्य के मुख्यमंत्री का पद पीडीपी के पास ही रहेगा और उसे मुफ्ती मुहम्मद सईद संभालेंगे।

आपको बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तक 12वीं विधानसभा का गठन नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि पीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन की घोषणा फरवरी के शुरुआत में हो सकती है।

Related Post
Disqus Comments Loading...