पटना में भाजपा नेता की सड़क पर दौड़ाकर हत्या

राजधानी के कदमकुआं थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर तीन में आज सुबह भाजपा नेता अविनाश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के दौरान अविनाश अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहे थे। मृतक पटना भाजपा मंडल के महामंत्री थे। वे दलदली गली नंबर दो के निवासी थे। घटना के विरोध में आज स्थानीय बाजार बंद है।

सूत्रों से से मिली खबर के मुताबिक़ तीन हत्यारों ने उन्हें सड़क पर दौड़ाकर ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारी और भाग गए। हत्यारों को देखकर अविनाश भागे, लेकिन बच नहीं सके। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर लेने का दावा किया है। एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लकर छापेमारी में जुट गई है।

मालूम हो कि मृतक अविनाश भाजपा में शामिल होने के पहले कई चैनलों के लिए काम करते थे। 2007 में एक सड़क दुर्घटना के बाद उसका दाहिना हाथ पक्षाघात का शिकार हो गया था। इसके बाद वह भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गया।

Related Post

दिनदहाड़े हुई दिल दहलाने वाली घटना से लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने शव को दलदली रोड मंदिर के पास रखकर सड़क जाम कर दिया। भीड़ ने सड़कों पर आगजनी भी की। घटना स्थल पर पुलिस वज्र वाहन के साथ पहुंची, लेकिन तनाव को देखते हुए मूकदर्शक बनी रही।

घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, भाजपा प्रवक्ता व सांसद शाहनवाज हुसैन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगलवार पांडेय व भाजपा विधायक नितिन नवीन सहित अनेक नेता पहुंचे। वे हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। बाद में एसएसपी द्वारा हत्यारों की पहचान कर लेने व उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर उन्होंने शव को उठाने दिया। भाजपा ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 48 घेटे का समय दिया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...