BJP नेता गिरिराज सिंह को मिली अग्रिम जमानत

पटना: भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में BJP नेता गिरिराज सिंह को अग्रिम जमानत मिल गई है। ये शिकायत पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पटना सिविल कोर्ट ने इस मामले में गिरिराज सिंह को अग्रिम जमानत दे दी है।

दरअसल, गिरिराज सिंह के खिलाफ इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी और इस बयान के बाद से वे विरोधियों के निशाने पर थे। खुद नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी के शुभचिंतकों को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए

गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में फंसे बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी के लिए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी होने पर नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के घर पर गुरुवार सुबह बोकारो तथा पटना की संयुक्त पुलिस टीम के छापामारी किए जाने पर उन्होंने पटना व्यवहार अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।

Related Post

गिरिराज सिंह पर झारखंड के बोकारो के हरला थाना में गत 21 अप्रैल को एवं देवघर में 20 अप्रैल को तथा बिहार की राजधानी पटना में 21 अप्रैल को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज किए गए थे।

झारखंड में गैर जमानती वारंट जारी होने पर गिरिराज ने कहा था कि वह गुरुवार को अदालत के समक्ष आत्मसर्मपण करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा था कि देश में जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तान परस्त हैं और उनके लिए हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं है।

इसके अलावा एक और ऐसे ही मामले में गिरिराज के खिलाफ बोकारो में एक मामला दर्ज है। इस मामले में भी गिरिराज ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाल रखी है।

Related Post
Disqus Comments Loading...