केजरीवाल ने दिया विवादास्पद बयान, बीजेपी ने लगाईं फटकार

नई दिल्ली : उरी आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आतंकी हुए पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल हमले को लेकर केजरीवाल ने सोमवार जो विवादास्पद बयान दिया था और कहा था कि केंद्र सरकार सर्जिकल हमले का सबूत पेश करे। जिसके बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लताड़ लगाते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपने ही देश की सेना पर भरोसा नहीं है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर सीधा वार करते हुए कहा कि, “या तो उन्हे सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है या तो उन्हे पाकिस्तान के झूठे बयानो पर ज्यादा विश्वास है।” साथ ही रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए सीधा प्रश्न पूछा कि, ‘क्या अरविंद केजरीवाल सेना की कार्रवाई पर भरोसा करते हैं, अगर हां तो वे पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा पर भरोसा क्यों कर रहे हैं।’

रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ज़ोर देकर कहा कि, “जिस समय पूरा देश और विश्व के कई देश भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल हमले की एक स्वर में सराहना कर रहा है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने ही देश को कटघरे में खड़ा कर रहे है।”

Related Post

उन्होने आगे कहा कि, संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है। लेकिन केजरीवाल को इसमे भी राजनीति करनी है। पाकिस्तान की झूठी बातों पर एक मुख्यमंत्री सबूत मांग रहा है। आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं। उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है।

बता दे कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक विडियो के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को नमन किया और उसके बाद सर्जिकल हमले को लेकर प्रश्न करते हुए सबूत पेश करने को कहा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Post
Disqus Comments Loading...