BJP ने हर्षवर्धन को बनया दिल्ली का CM उम्मीदवार

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सीएम उम्मीदवार के तौर पर डॉक्टर हर्षवर्धन के नाम की घोषणा कर दी है। आज बुलाई गई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आधिकारिक तौर पर डॉ. हर्षवर्धन को अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया।

हर्षवर्धन के नाम पर मुहर लगाने के लिए बुधवार को 11 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग के बाद पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से हर्षवर्धन को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है।

Related Post

घोषणा से पहले विजय गोयल ने भी कहा कि वह हर्षवर्धन के नाम पर उन्हें हर्ष है। गौरतलब है कि पहले बीजेपी की तरफ से विजय गोयल भी इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे और हर्षवर्धन का नाम आगे आने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी थी, लेकिन बाद में मीडिया के सामने आकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह इस पद के लिए रेस में नहीं हैं।

इसी के साथ राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ही इस बार दिल्ली के चुनावों में विजय का वरण करेगी। आडवाणी ने भी इस मौके पर बोलते हुए कहा कि मैंने दिल्ली में पार्टी को शुरूआत से देखा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार नतीजे बेहद अच्छे होंगे। हर्षवर्धन चार बार विधायक रह चुके हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...