बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, लिखा, ‘Love you Pakistan’

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। रविवार को जैसे ही वेबसाइट को खोला गया उसके ऊपर ‘Love You Pakistan’ का मैसेज लिखा हुआ मिला। इसके साथ ही वेबसाइट पर से शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारियां गायब हैं और उसके ऊपर पाकिस्‍तान से जुड़े कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं।

Related Post

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट रविवार दोपहर बाद हैक की गई। वेबसाइट पर पाकिस्‍तान व अल्‍सपंख्‍यक समुदाय को लेकर कई तरह की आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं। इसमें शिक्षा विभाग के पावर को भी चुनौती दी गई है। कई जगह ‘वी लव पाकिस्‍तान’ लिखा हुआ है।

अभी तक वेबसाइट को ठीक नहीं किया जा सका है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। घटना को लेकर बिहार के सरकारी महकमे में सनसनी मच गई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...