पासपोर्ट के नियमों में होगा ये बड़ा बदलाव, सिर्फ नाम ही काफी

नई दिल्ली : पासपोर्ट में अब सिर्फ अपना नाम और पता बताना ही पर्याप्त होगा। माता, पिता अथवा पति का नाम दर्शाना जरूरी नहीं होगा। पासपोर्ट कानून में सुधार के लिए बनाई कमेटी ने विदेश मंत्रालय से यह अनुशंसा की है।

पासपोर्ट बनवाते समय इस तरह की पूछताछ से परेशान होकर महिलाएं लंबे समय से यह मांग कर रही हैं। हालांकि मई 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि पासपोर्ट बनवाने के लिए मां का नाम ही पर्याप्त होगा। इसमें पति या पिता के नाम की जरूरत नहीं होगी।

Related Post

वहीं, पासपोर्ट बनवाने में सबसे ज्यादा वक्त पुलिस वेरिफिकेशन में लगता है। इसे आसान बनाने के लिए विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा चेंज किया है। विदेश मंत्रालय ने इसके लिए एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप की शुरुआत की है। इसकी हेल्प से पुलिस अफसर पासपोर्ट के लिए आवदेन करने वालों के घर से ही वेरिफिकेशन रिपोर्ट सीधे ऑनलाइन सबमिट कर देंगे। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक ये सुविधा देशभर में लागू हो जाएगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे केवल दो दिन में ही हो जाएगा पुलिस वेरिफिकेशन।

Related Post
Disqus Comments Loading...