मोदी का मजाक उड़ाने वाली वेबसाइट फिर से हुई शुरू

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने वाली वेबसाइट www.narendramodiplans.com फिर से शुरू हो गई है। इस बार इस वेबसाइट को वेब डिजाइनर एलेक्जेंडर ग्राउंडर और ब्लॉगर विधुत ने शुरू किया है। वेबसाइट बनाने वालों ने अपनी पहचान नहीं छिपाई है।

साइट पर लिखा है कि, अगर मोदी पीएम बनते हैं तो देश चलाने के लिए उनके प्लान क्या हैं । जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। लेकिन नीचे दिए get details बटन पर जैसे ही आप कर्सर ले जाते हैं तो ये बटन इधर-उधर भागने लगता है। ये मोदी पर एक प्रकार का व्यंग्य है। इससे पहले इस साइट ने काफी चर्चाएं बटोरी थीं और फिर ये अचानक बंद हो गई।

Related Post

पहले इस साइट पर ऑनर का नाम नहीं लिखा था जबकि इस बार साइट पर दो नाम लिखे दिख रहे हैं। इस साइट के नए वेब मास्टर्स ने डिसक्लेमर भी लिखा है। इसमें लिखा है कि इस डोमेन नेम पर एक साइट होती थीए जो विवादों में आने के बाद डिलीट कर दी गई। हमने पाया कि ये डोमेन नाम अनाथ हो गया है और तभी ये तय कर लिया कि सिर्फ डर के चलते किसी विचार को नहीं मरना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि हमें नहीं पता कि पहले इस साइट पर क्या चलता था। बस ये पता है कि जो भी चलता था उससे कुछ लोग खासे नाराज थे। अगर आपका इस बारे में कोई विचार है, तो हमें भेजिए, उसे भी साइट पर रखा जाएगा। भले ही इस फेर में कुछ लोगों की और सुलग जाए।

Related Post
Disqus Comments Loading...