संयुक्त सुरक्षा परिषद में भारत हो स्थायी सदस्य: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है। राष्ट्रपति ओबामा का मानना है कि सुरक्षा परिषद का विस्तार होना चाहिए और इसमें भारत स्थाई सदस्य के रूप में मौजूद हो।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि जहां तक सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता की बात है, तो मुझे पता है कि राष्ट्रपति इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास संयुक्त राष्ट्र में जारी सुधारों या इन सुधारों में से कुछ को लागू करने की कोशिश करने संबंधी कोई ताजा जानकारी नहीं है। ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर भारत की दावेदारी को समर्थन देने की बात कही थी।

Related Post

गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के लिए भारत की दावेदारी को समर्थन देने की बात कही थी। इसके अलावा चीन ने भी संयुक्त राष्ट्र में भारत की दावेदारी का समर्थन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद में कहा था कि, ‘मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले कुछ सालों में मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार देखना चाहता हूं, जिसमें भारत एक स्थायी सदस्य हो।

Related Post
Disqus Comments Loading...