अतीक अहमद को इस आधुनिक पिस्टल से मारी गई गोली, सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन भी आया सामने

माफिया से नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज में पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर उस समय गोली चलाई, जब पुलिस दोनों का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान जब अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे, तभी मीडियाकर्मी के भेष में आए हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावरों जिस पिस्टल से अतीक और अशरफ पर हमला किया, वो काफी आधुनिक है और बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं.

बदमाशों ने तुर्की मेड पिस्टल से मारी गोली
अतीक अहमद  और अशरफ अहमद को गोली मारने वाले बदमाशों के पास से अत्याधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं, जो भारत में प्रतिबंधित हैं. सूत्रों के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है, जिसका निर्माण तुर्की में होता है. क्रॉस बॉर्डर से अवैध तरीके से जिगाना पिस्टल लाई जाती है, जिसकी कीमत करीब 5-6 लाख रुपये है और इसके लिए 17 गोलियों की मैगजीन आती है.

Related Post

सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी हुआ था इस्तेमाल
अतीक अहमद और अशरफ अहमद  का कनेक्शन पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला  से जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी तुर्की में निर्मित जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि पिछले साल 29 मई को बदमाशों ने पंजाब के मनसा में सिद्धू मूसेवाला को ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी थी.

हमलावरों के पास कहां से आए ये आधुनिक हथियार
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों के पास ये अत्याधुनिक हथियार कहां से आए थे.

Related Post
Disqus Comments Loading...