अटल बिहारी वाजपेयी Health LIVE Update

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की हालत बेहद नाज़ुक है. एम्स (AIIMS) में अटल जी को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. एम्स की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात पहले से और बिगड़ गयी है. अटल बिहारी वाजपेयी जी को किडनी की नली में संक्रमण, मूत्रनली में संक्रमण, छाती में जकड़न आदि की समस्या के बाद 11 जून से एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इन सबमें डिमेंशिया से भी अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा पीड़ित हैं. बुधवार से ही अटल बिहारी वाजपेयी को देखने जाने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. आज भी राहुल गाँधी से लेकर नरेन्द्र मोदी तक अटल जी से मिलने पहुँचे हैं.

इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को स्थगित कर दिया है, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक भी शामिल है जिसे 18-19 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था।

14:45 (IST)

राजनाथ सिंह वाजपेयी की हालत के बारे में कहते हैं:

“His condition continues to be critical: Home Minister Rajnath Singh”

14:52 (IST)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इलाज के डॉक्टरों की टीम द्वारा ब्रीफ के बाद दिल्ली में एम्स अस्पताल छोड़ दिया है।

15:06 (IST)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ से दिल्ली के एम्स अस्पताल में बीमार पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने जाएंगे।

15:20 (IST)

लखनऊ में लोग वाजपेयी जी के लिए प्रार्थना कर रहें हैं

जैसा कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहें हैं, उनके “करमभूमि” लखनऊ में सभी धर्मों के लोगों ने उनके लंबे जीवन के लिए विशेष प्रार्थना शुरू कर दी है।

15:37 (IST)

Related Post

शरद यादव ने की अटल बिहारी वाजपेयी के लिए प्रार्थना:

“I worked with him as a Minister in his Govt & before that also in Parliament for long time & he loved me a lot. His health is not well. I pray for his early recovery and long life.” @SharadYadavMP

16:16 (IST)

अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा को आरक्षण विरोधी हलचल से प्रेरित किया था.

16:18 (IST)

कैलाश सत्यार्थी अटल जी से मिलने AIIMS पहुँचे

16:29 (IST)

उद्धव ठाकरे दिल्ली के लिए जा सकते हैं

16:40 (IST)

अपने अनुभवी नेता और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के चलते, बीजेपी ने गुरुवार को अपने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी को स्थगित कर दिया जो 18-19 अगस्त को होने वाली थी ।

 

बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा.
कदम मिलाकर चलना होगा.

 – Atal Bihari Vajpayee

Related Post
Disqus Comments Loading...