चौकी बुलाकर दरोगा ने पीडि़ता से की छींटाकशी

 

बयान दर्ज कराने के बहाने से बुलाकर चैकी इंचार्ज ने खींचा पीडि़त महिला को, की अश्लील हरकत , पति के उत्पीड़न से तंग महिला ने दी थी थाने में तहरीर, महिला ने एसएसपी की शिकायत

कानपुर। पुलिस पर दायित्व होता है कि अपराध को रोकने के लिए कदम उठाए और इसके लिए प्रभावी कर्रवाई करे लेकिन जब पुलिस ही अपराध का कदम उठाए तो …..? यह बेहद गंभीर और सोचने पर मजबूर कर देने वाला प्रश्न है।

मामला थाना क्षेत्र बर्रा का है। जहां तात्या टोपे नगर निवासी रेनू (काल्पनिक नाम) ने थाना बर्रा क्षेत्र के गुजैनी चैकी इंचार्ज नन्द किशोर मिश्रा पर अरोप लगाया है कि उसने बयान दर्ज कराने के बहाने चैकी में बुलाया और अश्लील हरकत करते हुए छीटाकशी की। साथ ही चैकी इंचार्ज ने धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो जेल भेज देगा। रेनू ने एसएसपी को तहरीर दी है।

पति से पीडि़त रेनू ने दर्ज कराई है एफआईआर

Related Post

रेनू ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व 2007 में दिनेश चन्द्र साहू नामक व्यक्ति से हूई थी। दिनेश के टेम्पो लोडर है।  रेनू ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से दिनेश आऐ दिन उसको गलत काम के लिए बोलता और मना करने पर मार-पीट करता था। गत 21जून को तो दिनेश ने सारी हदें पार करते हूए रेनू से मारपीट की और जिन्दा जलाने की कोशिश की। जैसे तैसे रेनू अपनी जान बचाकर घर से भाग कर मायके पहुंची। रेनू ने पति के खिलाफ थाना  बर्रा में तहरीर दी थी। जिसके तहत पति दिनेश चन्द्र साहू के खिलाफ मुकदमा संख्या 453/14 के तहत धारा 323/504/506/377/342/307 में एफआईआर दर्ज की गई है।

पीडि़त रेनू ने बताया कि मंगलवार को गुजैनी चैकी इंचार्ज नन्द किशोर मिश्रा ने केस में बयान दर्ज कराने के बहाने से उसे चैकी बुलाया और गालीगलौंच करने लगा रेनू ने आरोप लगाया कि चैकी इंचार्ज नन्द किशेर मिश्रा ने अभदृता से बातचीत की और अश्लीलता करने लगा इस दौरान चैकी इंचार्ज ने उससे छीटाकशी भी की। रेनू ने इस मामले में एसएसपी को लिखित तहरीर दी है। हमारे प्रतिनधि ने मामले के सम्बन्ध में जानकारी के लिए एसएसपी से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन एसएसपी से सम्पर्क नहीं हो सका।

डेढ़ माह की दुधमुंही संग खा रही दर दर की ठोकर पति से है जान का खतरा

रेनू ने कहा कि उसे ओर उसकी डेढ़ साल की बच्ची को पति से खतरा है। पति उसे और उसकी बच्ची को जान से मारने की फिराक में है। रेनू ने कहा कि चैकी इंचार्ज भी पति दिनेश के साथ मिला हुआ है और उसने भी रेनू को धमकी दी है। रेनू जान बचाकर शहर के एक मोुहल्ले में रह रही है।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...