EC को अरविंद केजरीवाल ने सतीश उपाध्याय के खिलाफ दिए सबूत

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को जवाब दे दिया है। आप का दावा है कि पार्टी ने चुनाव आयोग को सतीश उपाध्याय के खिलाफ सबूत दिए हैं और वह अब भी आरोपों पर कायम है।

गौरतलब है कि चुनाव में बीजेपी के टिकट दावेदारों के ऐलान से ठीक पहले ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर हमला कर दिया कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने उनपर संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनियों के साथ सतीश उपाध्याय कारोबार कर रहे थे और तेज रफ्तार भागते मीटर भी सतीश उपाध्याय की कंपनियों ने ही लगाए थे।

Related Post

तमाम आरोप झुठलाने के बाद वो चुनाव आयोग शिकायत लेकर भी गए लेकिन अब शुक्रवार को आम आदमी ने कहा है कि उनके पास पूरे सबूत हैं जो चुनाव आयोग को सौंप दिए गए हैं। अब यहाँ देखना यह होगा कि सतीश उपाध्याय इन आरोपों को गलत साबित करने के लिए क्या कुछ करते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...