अरुण शौरी का केंद्र पर हमला, मनी लॉन्ड्रिंग का सबसे बड़ा प्लान था नोटबंदी

नई दिल्ली : वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के बाद नोटबंदी को लेकर पत्रकार से राजनेता बने अरुण शैरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा कि नोटबंदी एक बहुत बड़ी मनी लाउंड्रिंग स्कीम थी, जिसे सरकार द्वारा काले धन को सफेद करने के लिए लागू किया गया था। शौरी के अनुसार इस बात का खुलासा RBI गवर्नर ने भी किया है। RBI गवर्नर ने अपने एक बयान में कहा था कि नोटबंदी के कारण 99 प्रतिशत बैन लगे हुए नोट वापस आए हैं जबकि यह कहा जा रहा था कि नोटबंदी के कदम से टैक्स और काला धन वापस आएगा जो कि वापस नहीं आया है।

अरुण शौरी ने GST को लेकर भी BJP सरकार को घेरते हुए कहा कि देश इस समय आर्थिक संकट से परेशान है और वहीं GST को बहुत ही गलत समय पर लागू किया गया है जो कि एक नासमझी वाला कदम था।

Related Post

एक निजी टीवी चैनल के मुताबिक शौरी ने कहा कि GST को जल्दबाजी में लागू किया गया है। इसके नियमों में तीन महीनों में सात बार संशोधन किया गया था। शौरी ने कहा कि कल्पना कीजिए कि टैक्स सुधार की तुलना भारत की स्वतंत्रता से की जा रही है। इसके बाद शौरी ने कहा कि आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है जिसे सुधारा नहीं जा सकता भले ही सरकार 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले सब ठीक करने का दावा क्यों न कर रही हो।

इसके बाद शौरी ने कहा कि GST के डिजाइन में बहुत सी खामियां थीं फिर भी इसे लागू कर दिया गया। इसका सीधा असर छोटे उद्दोगों पर पड़ रहा है जिसके कारण उत्पादों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। इससे पहले शौरी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि “जिनके पास काला धन है, वे इसे विदेशों में रखे हुए हैं। वे कंपनियां खरीदते हैं, वे एस्टेट खरीदते हैं। डेंगू का यह मच्छर स्विटजरलैंड में उड़ रहा है और आप यहां लाठी भांज रहे हैं।”

 

Related Post
Disqus Comments Loading...