दहेज़ की बलि चढ़ी एक और विवाहिता

 

कानपुर कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के गुजैनी में एक विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी, मृतका प्रीति के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे मृतक प्रीति ने ससुराल वालो पर दहेज़ की मांग और मारपीट का आरोप लगाया है, घटना के बाद से ससुराल वाले फरार है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

गोविंदनगर के दबौली में रहने वाले राजेन्द्र कुमार दुबे ने अपनी पुत्री प्रीति की शादी आज से चार वर्ष पूर्व गुजैनी में रहने वाले जीतेन्द्र से की थी, जो कि पोस्ट ऑफिस में कार्यारत है, मगर प्रीटी के परिजनों को ये नहीं पता था कि वो अपनी लाडली का व्याह जिससे कर रहे है, वो दहेज़ का लोभी निकलेगा, और उनकी बेटी का हत्यारा निकलेगा।

मृतक प्रीति के पिता ने रोते हुए बताया कि उन्होंने प्रीटी के शादी में उसके ससुराल वालो के मांग के मुताबिक़ सबकुछ दिया था, शादी के साल भर तक तो सबकुछ ठीक ठाक थाए मगर बाद में उसके दामाद और उनके घर वालो ने 2 लाख रुपये की मांग की, और प्रीटी को मायके छोड़कर चले गए, बेटी का घर बसा रहे इसको लेकर प्रीति के पिता ने 6 महीने में 2लाख रुपये इकठ्ठा कर प्रीति को उसके पति जितेन्द्र के साथ विदा कर दिया।

मृतक प्रीति की माँ सावित्री ने बताया कि कुछ माह पूर्व जब, प्रीति माँ बनने वाली थी तभी दहेज़ के लोभी उसके ससुराल वालो ने उसको उसी हालत में उसके मायके छोड़ कर चले गएए इस दौरान प्रीति को एक प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहा ऑपरेसन के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दियाए मगर जन्म के कुछ ही घंटे के बाद बच्ची दम तोड़ दिया, इतना सब होने के बाद भी ना तो दहेज़ लोभी जीतेन्द्र प्रीति को देखने आया और ना ही उसके परिजन।

Related Post

बेटी के मौत के बाद प्रीति उदास और गुमसुम रहने लगी थी, कुछ समय बीत जाने के बाद राजेन्द्र कुमार ने जब उसके पीटीआई को घर आकर प्रीति को ले जाने के लिए कहा तो, जितेन्द्र ने दो लाख रुपये की मांग कर दी, समझौता कर एक लाख रूपए प्रीति के पिता ने जितेन्द को दिया, और प्रीति को खुशी से विदा किया लेकिन जितेन्द इससे खुश नहीं थाए क्योकि उसकी माग दो लाख रूपए की थीए मगर उस समय जीतेन्द्र एक लाख रुपये और प्रीति को लेकर घर आ गया।

मगर रविवार के देर शाम प्रीति के जहर खाकर आत्महत्या कर लीए पुलिस को प्रीति के पास से एक सोसाइड नोट मिला है, जिसमे प्रीति ने लिखा कि उसके ससुराल वाले पैसे के लालची है, वो उसे अपने मायके वालो से पैसा लाने के लिए हमेसा बोलते थेए मना करने पर उसका पति और उसके घरवाले मिलकर बुरी तरह पिटते थे, मै अब जीना नहीं चाहतीए ना मै जिन्दा रहूंगी और ना ही मेरे पापा और मेरे भाइओ को मेरे ससुराल वाले परेशान करेंगेए पापा मुझे माफ़ कर दीजिये।

प्रीति ने जिस वक़्त जहर खाया उस वक़्त घर में केवल उसकी सास थी, प्रीति के जहर खाने की जानकारी उसके सास को तब लगी जब वो प्रीति को किसी काम से बुलाने के लिए उसके कमरे में गयीए प्रीति की हालत देख उसके ससुराल वाले उसे घर में ही बंद कर फरार हो गये, मगर प्रीति के पडोसी को इसकी भनक लग गयी, पड़ोसियों ने इसकी सूचना तत्काल उसके मायेके वालो को दी, घर का ताला तोड़ प्रीति पिता और उसके भाई ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान प्रीती की मौत हो गयी।

फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गयी है, पुलिस के मुताबिक़ प्रीति के सुसाइड नोट के आधार पर उसके ससुराल वालो की तलास शुरू कर दी गयी है, जल्द ही दहेज़ के लोभी सलाखों के पीछे होंगे।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...