जानिये पाकिस्तानी कलाकारों के प्रतिबंध पर क्या बोले बिग बी

मुंबई: आये दिन होने वाले आतंकी हमलो को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी तनाव चल रहा है। कुछ राजनीतिक दलों ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की है। अभिनेता सलमान खान और फिल्मकार करण जौहर ने इस मांग का कडा विरोध किया है। इसी पर बीबीसी के एक सवाल पर अमिताभ बच्चन बोले, हमारी सरकारें, एसोसिएशन जो फैसले लेंगी वो हमारे लिए मान्य होगा। अगर सरकार का आदेश होता है कि किसी ख़ास कलाकार के साथ काम नहीं करना तो हम नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि साल 1976 में एसोसिएशन ने कुछ कलाकारों के फि़ल्मों में काम करने पर सीमित पाबंदी लगाई थी। इस नियम के अनुसार कुछ कलाकार एक साल में 6 से ज़्यादा फिल्में नही कर सकते थे और इसका पालन हुआ था।

Related Post

अमिताभ ने कहा कि जब अपने देश के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, तो किसी पर भी बैन लगाया जा सकता है, और हमें इस प्रतिबंध का पालन करना चाहिए। भारत के नियंत्रण रेखा पार सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद अमिताभ ने अपने ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट किया, भारतीय सेना से मत उलझना।

लेकिन अमिताभ इस ट्वीट को भी सीधा सीधा सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं जोड़ते, और कहते हैं, देखिए हमने किसी पर कटाक्ष या टिप्पणी नहीं की। यह तो हमारी फि़ल्म मेजर साब का डायलॉग था, अब ये तो लोग समझदार हैं कि वो इसे किसी से भी जोड़ सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...