अमेरिकी मीडिया ने कहा- 2024 चुनाव में जीत की ओर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी BJP की अमेरिकी मीडिया ने जमकर तारीफ की है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बीजेपी को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी बताया है. जर्नल में लिखा गया है कि 2014, 2019 में बंपर जीत के बाद, 2024 में बीजेपी फिर से बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. जर्नल में कहा गया है कि आने वाले समय में बीजेपी तेजी से भारत में अपना दबदबा बनाएगी.

जर्नल में छपे इस आर्टिकल के मुताबिक अमेरिकी नजरिए से भी बीजेपी सबसे महत्वपूर्ण विदेशी पार्टी है, लेकिन इसे कम समझा गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने लिखा है कि साल 2014 और 2019 में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी साल 2024 में होने वाले चुनाव में भी लगातार तीसरी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. साथ ही ये भी लिखा है कि इस समय भारत एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है.

अमेरिका भारत के बिना चीन का मुकाबला नहीं कर सकता

Related Post

WSJ के इस आर्टिकल में लिखा है कि भारत की मदद के बिना अमेरिका चीन से मुकाबला नहीं कर सकता है. आर्टिकल के छपने के बाद BJP नेता अरुण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का लगातार बढ़ रही है और पूरी दुनिया पीएम मोदी व बीजेपी की नीतियों की तारीफ कर रही है.

जानिए , 43 वर्षों में BJP का कैसे-कैसे विस्तार हुआ

  • वर्ष 1981 में बीजेपी के पास पूरे देश में सिर्फ 148 विधायक थे, लेकिन आज इनकी संख्या 1296 है.
  • 1984 में बीजेपी के पास सिर्फ दो सांसद थे, लेकिन आज उसके पास 303 सांसद हैं.
  • 1984 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को 1.89 करोड़ वोट मिले थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे 22.89 करोड़ वोट मिले थे.
  • आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. बीजेपी के पास 17 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता हैं. जबकि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के पास 9.14 करोड़ कार्यकर्ता हैं.
Related Post
Disqus Comments Loading...