Kejriwal ने मुझे MLA पद से Resignation देने को कह दिया है: Alka Lamba

AAM AADMI PARTY की MLA Alka Lamba ने पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi को दिये गये ‘भारत रत्न सम्मान को वापस लेने की मांग संबंधी Assembly में पेश किये गए प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि वह MLA पद से Resignation देने जा रही हैं। Alka Lamba ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया “मैं इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती हूं। Assembly में इस प्रस्ताव को पेश किए जाने पर मैं सदन से बाहर आ गई। बाद में जब मुझे यह प्रस्ताव पारित होने की जानकारी मिली तो मैंने इस पर आप संयोजक Arvind Kejriwal से बात की।”

Related Post

उन्होंने बताया, “Arvind Kejriwal ने मुझसे MLA पद से Resignation देने को कह दिया है। इसलिए मैं पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करते हुए Resignation देने जा रही हूं।” Alka Lamba ने ट्वीट कर कहा, ”आज Delhi Assembly में प्रस्ताव लाया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय Rajiv Gandhi जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने के लिये कहा गया, जो मुझे मंजूर नहीं था, मैंने सदन से वॉकआउट किया। अब इसकी जो सजा मिलेगी मैं उसके लिये तैयार हूं।

#AamAadmiParty #AlkaLamba #ArvindKejriwal #RajivGandhi #MLA #Assembly #Resignation #AAP #BharatRatn

Related Post
Disqus Comments Loading...