अब आगरा बनेगा मॉडल जनपद

 

आगरा :  आकांक्षा समिति की बैठक में आगरा को मॉडल जनपद बनाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने पर बल दिया गया।

Related Post

कमिश्नर आवास पर हुई बैठक में गांव-गांव, विकास खंड व जनपद स्तर पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने पर मंथन हुआ। इसके साथ ही स्वरोजगार, स्वावलंबन और स्वदेशी व आम लोगों की भागीदारी से क्षेत्र के विकास को कृति योजना मिशन का गठन किया गया। बैठक में रूरल बिजनेस हब के अध्यक्ष डॉ. कमल टावरी ने डॉ. रामअवतार शर्मा की अध्यक्षता में आयोग के गठन पर सहमति प्रदान की।

आयोग में डॉ. रजनीश त्यागी और डॉ. हरीश कुमार सहायक सचिव के रूप में कार्य करेंगे। समिति अध्यक्ष संगीता भटनागर ने बताया कि अगले दो वर्षो में इस कार्यक्रम को विकसित करने को जमीन स्तर से गांव-गांव, पंचायतों, महिलाओं और सेवानिवृत्त व्यक्तियों से सहयोग लिया जाएगा। इसका उद्देश्य खाली पडे़ संसाधनों का सदुपयोग करते हुए स्वरोजगार का सृजन करना है।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...