जानिये, PM मोदी की जीत के बाद कुछ इस तरह बदले टाइम के सुर

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेन्द्र मोदी को लेकर मशहूर अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ के सुर भी बदल गए हैं। अब इस प्रतिष्ठित मैगजीन को भी लगता है कि मोदी ‘डिवाइडर इन चीफ’ नहीं हैं बल्कि भारत को जोड़ने वाले नेता हैं।

दरअसल टाइम ने अपनी वेबसाइट में मनोज लाडवा के लेख को प्रकाशित किया है। मनोज प्रधानमंत्री की चुनाव प्रचार टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ताजा आर्टिकल का शीर्षक है- ‘मोदी हेड यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डेकेड्स’ यानी ‘मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया’।

जानिये, भारत में मोदी सरकार की वापसी से अमेरिका क्यों है खुश, जताई यह उम्‍मीद

Related Post

टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में भारत के राष्ट्रीय राजनीतिक क्षितिज पर मोदी के रूप में एक ऐसे शख्स का अवतरण हुआ जो कांग्रेस की उन नीतियों और सिद्धांतों की मुखालफत कर रहा था जिसे कांग्रेस पार्टी अपनी कामयाबी के रूप में पेश करती थी।

2014 में जब नतीजे सामने आए तो कांग्रेस पूरी तरह सिकुड़ चुकी थी। एक ऐसी पार्टी जो भारत के सभी हिस्सों पर राज कर चुकी थी उसके लिए संसद में नेता विपक्ष के लिए आवश्यक आंकड़ों की कमी पड़ गई।

जानिये, हार के बाद भी ये दिग्गज बन सकते हैं मोदी के मंत्री

उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले टाइम ने अपने कवर पर मोदी की एक तस्वीर प्रकाशित की थी। इस पर उनके लिए ‘डिवाइडर इन चीफ’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...