Pok में पाकिस्तानी फाइटर जेट ने सुपरसोनिक रफ्तार से भरी उड़ान, इंडियन डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट

नई दिल्ली : दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मंगलवार रात सुपरसोनिक गति से उड़ान के दौरान रडार के पकड़ मे आया। ये विमान नियंत्रण रेखा से 10 किलोमीटर की दूरी पर पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सीमा में देखी गई, जिसके बाद भारत ने अपनी रक्षा प्रणाली को हाई अलर्ट पर रख दिया है।

सरकारी सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुपरसोनिक रफ्तार की वजह से इलाके में काफी तेज आवाज सुनाई दी। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि इस घटना के बाद भारतीय वायु रक्षा और रडार प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Related Post

बीते 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होकर पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था और भारतीय सेना के शिविरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, हालांकि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद उन्हें भागना पड़ा। इस दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बिसोन ने पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 को मार गिराया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...