आडवाणी की चिट्ठी बनी पोस्टर

 

नरेन्द्र मोती को चुनाव समिति की कमान सौपने के बाद BJP के अंदर नरेंद्र मोदी को लेकर मची कलह के बीच सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे पर विरोधी जमकर मजे ले रहे हैं। BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफा देने से भारतीय राजनीति में भूचाल सा आ गया है, जहां बीजेपी आडवाणी को मनाने में जुटी है वहीं कांग्रेस इस पर चुटकी लेने से नहीं चूक रही है।

इन सबके बीच आडवाणी के इस्तीफे की चिट्ठी को दिल्ली के VIP माने जाने वाले

लुटियंस जोन में रातोंरात पोस्टर बना कर चिपका दिया गया। हालांकि ये हरकत किसने की है अभी इसका पता नहीं चल सका है। ये पोस्टर पूरे लुटियंस जोन में लगाए गए हैं। इस इलाके में मंत्रियों और सांसदों के बंगले हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के पास भी एक पोस्टर लगा पाया गया है।

 

Related Post

हालांकि BJP बोर्ड द्वारा आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर करने संबंधी सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को लेकर देर रात सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद, मुरली मनोहर जोशी, गोपीनाथ मुंडे, आरएसएस के प्रतिनिधि एस गुरुमूर्ति, आडवाणी को मामने उनके पर पहुंचे।

आडवाणी से मिलने के बाद सुषमा स्व राज ने कहा कि आडवाणी गुस्से में नहीं हैं। उन्होंसने कहा, ‘उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। ऐसे में उनका इस्तीफा देने का कोई मतलब नहीं बनता है। BJP के उपाध्यंक्ष प्रभात झा ने कहा, ‘आडवाणी बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं लेकिन सियासत चलती रहेगी और मोदी पर राष्ट्री य कार्यकारिणी का फैसला बदला नहीं जाएगा। पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई संसदीय बोर्ड की आपात बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आडवाणीजी का इस्तीफा न तो मंजूर किया है और न ही किया जाएगा।

 

 

 

 

Related Post
Disqus Comments Loading...