जानिए, क्यों मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस AAP सरकार करेगी रद्द

नई दिल्ली : नवजात बच्चे को मृत घोषित करने वाले मामले को दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने गंभीरता से लेते हुए मैक्स हॉस्पिटल के लाइसेंस को निरस्त करने का मन बना रही है।

जधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘हमने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है और मैं आप सभी को (जनतो को) भरोसा दिलाता हूं कि अगर हॉस्पिटल अपने काम को अच्छे से नहीं करता यानि मरीजों का उपचार नहीं करता है या फिर कोई अन्य लापरवाही करता है तो हम उसका लाइसेंस रद्द करे देंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि जांच कमेटी का रिपोर्ट सोमवार तक आ जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर अस्पताल दोषी पाया जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

Related Post

गौरतलब है कि दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में 30 नंवबर को दो जुड़वा बच्चे सुबह जन्म लिए थे। यहां के डॉक्टरों ने दोनों नवजातों को मृत घोषित कर दिया था और उन्हें थैली में डालकर परिजनों को दे दिया। रास्ते में एक बच्चा थैली में अपना पैर हिलाते हुए दिखाई दिया। परिजन उसे तुरंत आनन-फानन में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराए और मैक्स हॉस्पिटल के कारनामे का इस तरह से खुलासा हो गया।

इससे पहले नोएडा सेक्टर -19 स्थित मैक्स हॉस्पिटल में अभी हाल ही में एक मृतक को वेंटीलेटर पर 5 दिनों तक रखकर इलाज किया गया था। आरोप था कि मैक्स हॉस्पिटल ने ऐसा मोटा बिल बनाने के लिए किया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...