AAP की PAC से हटाए गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आखिरकार राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने पार्टी का यह फैसला मंजूर कर लिया है। बुधवार को दिल्ली के कापसहेड़ा में पार्टी की 6 घंटे तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया।

पार्टी की मैराथन बैठक के बाद प्रशांत भूषण ने मीडिया से कहा, ‘जो भी फैसला लिया गया है वह बहुमत से लिया गया है। उसमें इतना है कि मैं और योगेंद्र यादव अब पीएसी के सदस्य नहीं रहेंगे। बाकी चीजें आपको अधिकृत प्रवक्ता आकर बता देंगे।आपको बता दे कि काफी पहले से ही इन दोनों नेताओं को हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

Related Post

बताया जा रहा है कि बैठक में अभी योगेंद्र और प्रशांत को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर भी सदस्यों की राय ली जा रही है।

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मतदान का अधिकार रखने वाले सभी 21 सदस्य हैं, लेकिन केजरीवाल की अनुपस्थि‍ति में 20 सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे। आशुतोष, कुमार विश्वास और संजय सिंह समेत सभी ‘आप’ नेताओं ने उम्मीद जताई है कि बैठक में ऐसा फैसला लिया जाएगा, जो कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के लिए एक संदेश होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...