दिल्ली में AAP सरकार लॉन्च करेगी ई-राशन कार्ड

नई दिल्ली:  केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में ई-राशन कार्ड लाने कि खबरे आ रही हैं। यदि ऐसा होता है तो दिल्ली ई राशन कार्ड लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। सूत्रों के मुताबिक AAP सरकार अगले सप्ताह ई राशन कार्ड लॉन्च करेगी, जो राशन और आधार कार्ड्स को जोड़ेगा। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी और प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह ई राशन कार्ड लॉन्च करेंगे। उन्होंने बताया, ‘दिल्ली में जिस परिवार के पास भी आधार कार्ड है, वो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जो लोग अभी आधार कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आधार कार्ड की ऑनलाइन पर्जी के जरिए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने जा रही है।

Related Post

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे अपने एमएलए के पास जाकर ई राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, वो भी ई-राशन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकता है। दिल्ली सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार चाहती है कि ई राशन कार्ड बनवाने की प्रणाली आसान हो। इसलिए अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है कि तो वो अपनी पहचान का कोई वैध सबूत देकर भी ई राशन कार्ड बनवा सकता है।

साथ ही यह बताया जा रहा है कि इस नई योजना के तहत आवेदक ई राशन कार्ड का प्रिंट भी ले सकता है और वो भी ई-टिकट की तरह मान्य होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...