जानिए , कैसे 50 साल बाद किसी प्रधानमंत्री ने चीन को हराया, सबसे आगे निकले PM मोदी

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi address a joint statement with Egyptian President Abdel-Fattah el-Sissi to the media after their meeting at Hyderabad House in New Delhi on Friday. PTI Photo by Shahbaz Khan(PTI9_2_2016_000079A)

नई दिल्ली : पिछले दो महीने से चल रहे डोकलाम विवाद को भूलते हुए भारत और चीन की सेना ने डोकलाम से पीछे हटने का फैसला लिया है। ये भारत के लिए बेहद बड़ी जीत है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये पीएम मोदी की कूटनीतिक चाल का कमाल है कि उन्होंने चीन को दुनिया में अलग-थलग कर दिया। 50 साल बाद किसी प्रधानमंत्री ने चीन को हराया है।

सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने इस मुद्दे पर लगातार बात की है, जिसके बाद इस पर फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद भी पिछले कई दिनों से दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को सुलझाने पर बात चल रही थी। दोनों देश की सेना अब धीरे-धीरे अपनी सेना हटाएगी। दोनों देशों की सेना पीछे हटना शुरू भी हो गई है।

Related Post

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों के बाद ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन का दौरा करने वाले हैं। मोदी के दौरे से पहले ही दोनों देशों की कवायद विवाद को सुलझाने की थी, जिसका असर दिखाई दे रहा है। अभी तक जारी बयान से ये साफ नहीं है कि कौन-से देश की सेना पहले विवादित जगह से हटेगी।

गौरतलब है कि सिक्किम सीमा सेक्टर के पास डोकलाम में भारत और चीनी सेना दो महीने से भी ज्यादा समय से आमने-सामने है। यह गतिरोध तब शुरू हुआ जब इस इलाके में चीनी सेना द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सैनिकों ने रोक दिया। भारत की चिंता यह है कि अगर चीन डोकलाम में सड़क बनाने में कामयाब रहता है तो उसके लिए कभी भी उत्तर-पूर्व के हिस्से तक शेष भारत की पहुंच को रोक देना आसान हो जाएगा। डोकलाम इलाके को भूटान अपना मानता है, लेकिन चीन का दावा है कि यह उसके क्षेत्र में आता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...