रेलवे के 20000 कोच बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है। रेलवे बोर्ड ने अपनी जोनल इकाइयों से कहा है कि रेलवे को कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए ट्रेनों के 20,000 डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील करने की जरूरत पड़ सकती है।

बोर्ड ने सोमवार को जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र में कहा है कि शुरुआत में 5,000 कोच को पृथक वार्ड में तब्दील करने की जरूरत होगी। इसके लिए उनसे तैयारियां करने को कहा गया है।

Related Post

बोर्ड ने कहा कि निर्णय के पहले रेलवे ने सैन्य बल चिकित्सा सेवा, विभिन्न जोनल रेलवे के चिकित्सा विभागों के साथ विचार-विमर्श किया है

बोर्ड ने कहा है कि पांच जोनल रेलवे कोच सह पृथक वार्ड के लिए प्रारूप पहले ही तैयार कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,071 हो गई जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना दुनियाभर में तबाही मचाकर 35 हजार 35 लोगों की जान ले चुका है और अभी 7 लाख 40 हजार लोग इससे संक्रमित हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...