संसद पर हमले की 13वीं बरसी पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी है। आतंकी हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की रक्षा करते शहीद हुए जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

आज संसद में भी एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इसी के साथ आज कई सांसद रक्तदान शिविर में भी भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 2001 में आतंकियों ने संसद को निशाना बनाया था। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पांच आतंकी 13 दिसंबर के दिन एक सफेद अंबेसडर कार में सवार होकर संसद भवन में घुसे थे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी थी।

Related Post

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आतंकियों पर पलटवार किया और सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले में नौ लोग शहीद भी हुए थे, जिसमें संसद के सुरक्षाकर्मी और स्टाफ शामिल थे।

PM मोदी ने ट्वीट किया कि ‘हम उन जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी याद सदा हमारे साथ रहेंगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...