लीबिया में होटल पर हमला, 12 की मौत

मंगलवार को लीबिया की राजधानी त्रिपोली में बंदूकधारियों ने एक आलीशान होटल पर हमला किया। इस हमले में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। कुछ लोग बंधक भी बनाए गए हैं।

खबरों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। त्रिपोली की एक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता एसाम अल-नास ने बताया कि भूमध्य सागर के किनारे स्थित कोरिंथिया होटल को निशाना बनाया गया है। यह होटल विदेशियों के बीच काफी लोकप्रिय है।

अल-नास ने बताया कि तीन बंदूकधारियों ने 24वें तल पर खुद को उड़ा लिया। इस दौरान एक बंधक की भी मौत हो गई। हमले के वक्त लीबिया की स्वयंभू सरकार के मुखिया उमर-अल-हस्सी होटल के अंदर ही थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Related Post

होटल के एक कर्मचारी के मुताबिक हमलावरों की संख्या पांच थी। उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर रखी थी। नकाबपोश हमलावरों को सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे गोलीबारी करते हुए अंदर प्रवेश कर गए। कर्मचारी ने बताया कि जब उसने बाहर देखने के लिए दरवाजा खोला तो बंदूकधारियों ने उसकी ओर भी फायरिंग की।

हालांकि वह अन्य कर्मचारियों और कुछ विदेशी मेहमानों के साथ पिछले दरवाजे से पार्किंग क्षेत्र में पहुंचने में कामयाब रहा। कर्मचारी के अनुसार लॉबी में जवानों द्वारा हमलावरों पर फायरिंग के बाद पार्किंग में एक कार बम धमाका भी हुआ।

कर्मचारी ने बताया कि होटल में इतालवी, ब्रिटिश व तुर्क मेहमान थे, लेकिन हमले के समय होटल काफी हद तक खाली था। इस होटल में 2013 में भी हमला हुआ था, जब एक पूर्व प्रधानमंत्री को अगवा कर लिया गया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...