योगी सरकार का ऐलान, होगी वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता की CBI जांच

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गलत तरीके से वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और अंतरण संबंधी मामलों की सीबीआई (CBI) से जांच की सिफारिश कर दी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा कोतवाली इलाहाबाद एवं कोतवाली हजरतगंज पर पंजीकृत अभियोग तथा उत्तरप्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड एवं उत्तरप्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा अनियमित रूप से क्रय विक्रय तथा स्थानान्तरित की गई वक्फ सम्पत्तियों की जांच/विवेचना सीबीआई से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Post

उन्होंने बताया कि यह निर्णय इस सिलसिले में दर्ज कराए गए मुकदमा में किए गए अनुरोध के आधार पर लिया गया है। प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबध में सीबीआई के साथ-साथ कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय को भी पत्र लिखा है।

Related Post
Disqus Comments Loading...