10 लाख WhatsApp अकाउंट हुआ हैक, तुरंत चेक करें अपना फोन

A Whatsapp App logo is seen behind a Samsung Galaxy S4 phone that is logged on to Facebook in the central Bosnian town of Zenica, February 20, 2014. Facebook Inc will buy fast-growing mobile-messaging startup WhatsApp for $19 billion in cash and stock in a landmark deal that places the world's largest social network closer to the heart of mobile communications and may bring younger users into the fold. REUTERS/Dado Ruvic (BOSNIA AND HERZEGOVINA - Tags: BUSINESS)

नई दिल्ली: बढ़ते cyber crime में को रोकने के लिए बेशक कोशिश की जा रही है बावजूद इसके हैकर्स अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते। बता दें कि हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि गुगल प्ले स्टोर पर WhatsApp का फर्जी ऐप उपलब्ध है, जिसे अभी तक 10 लाख लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं। ये अकाउंट चीन द्वारा हैक किए गए हैं जो चीन की कंपनियों के मोबाइल में बचल रहे हैं।

गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस फर्जी WhatsApp ऐप को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कुछ दिनों से Update WhatsApp नाम का ऐप दिखाई दे रहा जिसे 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन, सबसे गंभीर बात यह है कि यह ऐप उसी डेवेलपर के नाम पर है जिसपर ओरिजिनल व्हाट्सऐप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यही वजह है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली।

Related Post

शायद आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि गुगल के ऐप पर कोई WhatsApp Inc डेवेलपर नेम से दूसरा ऐप कैसे रख सकता है? दरअसल, हैकर्स ने यहां बड़ा दिमाग लगाते हुए डेवेलपर नेम की जगह WhatsApp Inc दिखाने के लिए एक ट्रिक का इस्तेमाल किया है। माना जा रहा है कि ऐसा यूनिकोड के जरिए किया जा सकता है। इससे पहले भी ऐपल की वेबसाइट को किसी यूनिकोड के जरिए खोल कर लोगों को खुब बेवकूफ बनाया गया।

सबसे पहले तो गुगल ऐप पर जाकर देखें की आपने जो व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है उसकी डाउनलोडिंग संख्या 1 अरब है या नहीं है। इसके अलावा, आपने ऐप के डिटेल में जाकर चेक करे की इसमें डेवलपर के बारे में Developer, Visit website, Email android@support.whatsapp.com, Privacy Policy, 650 Castro Street, Suite 120-219, Mountain View, CA, USA, 94041 ये बाते लिखी है की नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो आपने फर्जी व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है, जिसे तुंरत डिलीट करके ओरिजिनल डाउनलोड करें और आगे से गुगल प्ले पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें।

Related Post
Disqus Comments Loading...