विराट को पीछे छोड़ IPL में नंबर वन बने सुरेश रैना

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए गए बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर IPL के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

ट्वंटी 20 के महारथी समझे जाने वाले रैना IPL में गुजरात लायंस टीम के कप्तान हैं और शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी पारी का 13वां रन बनाते ही उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट को पीछे छोड़ दिया। आज रैना ने अपना जलवा दिखाते हुए 51 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली, जिससे गुजरात 20 ओवरों में 3 ‍विकेट खोकर 183 रन बनाए।

30 साल के रैना ने IPL 10 शुरू होने से पहले तक इस टूर्नामेंट में 147 मैचों में 33.59 के औसत और 138.53 के स्ट्राइक रेट से 4098 रन बनाए थे। विराट ने IPL में 139 मैचों में 4110 रन बनाए हैं। रैना ने अपनी पारी का 13वां रन बनाने के साथ ही विराट को पीछे छोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कंधे की चोट के कारण IPL 10 के शुरुआती मैचों से बाहर हैं।