जानिए, अक्षय कुमार सहित और कौन बना 2016 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का हकदार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : 2016 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। नीरजा को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म घोषित किया गया यह फिल्म नीरजा भनोट पर आधारित है जिसने बहादुरी से कई विमान यात्रियों की जान बचाई थी। नीरजा की भूमिका सोनम कपूर ने अभिनीत की थी। अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गई है। राजेश मापुस्कर को उनकी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है।

बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का पुरस्कार नागेश कुकुनूर की ‘धनक’ को दिया गया। अक्षय कुमार को ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया है। सुरभि को फिल्म ‘मिन्नामिनुंगु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। मलयालम एक्टर मोहनलाल को स्पेशल ज्युरी अवॉर्ड मिलेगा।

ईमान चक्रवर्ती बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर घोषित की गई हैं जबकि बेस्ट मेल प्लेबैक के लिए सुंदर अय्यर का नाम घोषित हुआ है। फिल्म दंगल में शानदार अभिनय करने वाली जाइरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस घोषित की गई है।

सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म ‘बिसरंजन’ घोषित की गई है। बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए शिवाय को चुना गया है।