जानिए, 50- 100 रूपए के नोट बंद होने की ख़बरों का सच

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि बुधवार रात 12 बजे से देश में 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। इन नोटों को लोग 21 अक्टूबर 2017 तक बैंक अकाउंट में जमा करके बदल सकेंगे। ऐसा 50 और 200 रुपए का नया नोट आने के चलते किया जा रहा है। सरकार के कहने पर RBI ने यह एलान किया है।

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बुधवार रात 12 बजे से 50 और 100 के सभी नोट बंद कर दिये जाएंगे… जो नोट बंद हो रहे हैं वे अपने ही अकांउट में 21 अक्टूबर 2017 तक बदले जाएंगें।

इसी से जुड़े दूसरे मैसेज में कहा जा रहा है कि सरकार ने RBI को 50-100 के पुराने नोटों को आज रात से स्वीकार न करने का आदेश दिया है। 8 नवंबर को हुई नोटबंदी की कामयाबी के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। लोग 21 अक्टूबर तक ये नोट बैंकों से बदल सकेंगे।

वायरल मैसेज में दावा RBI से जुड़ा है, इसलिए सच जानने के लिए RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ा बयान या नोटिफिकेशन सर्च किया, लेकिन हमें वहां ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला। इसके बाद सच जानने के लिए आरबीआई के स्पोक्सपर्सन जोस कटूर से बात की गई। जोस ने मीडिया को बताया कि वायरल खबर पूरी तरह से फेक है। RBI ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा है। न ही आगे कोई ऐसी प्लानिंग है। 50-100 के नोट पहले की तरह चलते रहेंगे।

सच ये है कि 50-100 रुपए के नोट बंद नहीं हो रहे हैं। ये पहले की ही तरह चलन में रहेंगे। पिछले साल नोटबंदी के टाइम पर भी 50-100 रुपए के नोटों को बंद करने से जुड़ी फेक खबर वायरल हुई थी।