मुंबई में रेड वार्निंग की चेतावनी जारी, घर से ना निकलें लोग

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : मुंबई में भारी बारिश के बाद हालात में थोड़ा सुधार आया है। बुधवार सुबह मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल का संचालन वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर शुरू किया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही इसे रोकना पड़ा। भारी बारिश के बीच हुई तबाही में छह लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्‍चे भी शामिल हैं। हिंदमाता, लोअर परेल, मलाड, बांद्रा, कुर्ला समेत कई निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भरा हुआ है।

मायानगरी में पिछले 12 सालों में बारिश के कारण सबसे बुरे हालात हैं। मंगलवार को सामान्य से 29 गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दूसरी तरफ मुंबई नगर निकाय की परिवहन इकाई बेस्ट ने 100 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर भारी बारिश के चलते ठप हुईं उपनगरीय रेल सेवाओं के कारण आवागमन में आ रही परेशानियों को कम करने का प्रयास किया है।

मंगलवार को जोरदार हवाओं के साथ हुई तेज मूसलाधार बारिश ने रेल, सड़क और हवाई सेवा को बाधित कर दिया. घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये. ज्वार (हाई टाइड) के साथ बारिश ने लोगों की दिक्क्तें और बढ़ा दी हैं। अगले 24 घंटे में मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इलाके में रेड वार्निंग जारी की गई है। एडवायजरी में घर पर ही रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में केवल तीन घंटे में 65 मिलीमीटर तेज बारिश हो गई।

लोअर परेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं। बारिश के कारण मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी है और तीनों उपनगरीय रेलवे लाइनों सेंट्रल, नॉर्थ तथा हार्बर पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रुक गई हैं। एनडीआरएफ की 10 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।