पानी- पानी हुई मुंबई की सड़के बनी समुन्द्र

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मंगलवार को मायानगरी मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। आम तौर पर दिन-रात चलता रहने वाला ये शहर सुबह से ही थमा हुआ नजर आया। सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक 105 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया और सड़क पर ही समंदर जैसा नजारा दिखने लगा। इसके चलते कई ट्रेनें और फ्लाइटें देर से चलीं।

आपको बता दें कि इन दिनों मुंबई में गणेश चतुर्थी के पर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में इस भारी बारिश के कारण कई गणेश पंडालों में भी पानी भर गया है। बीएमसी लगातार जलजमाव खत्म करने का प्रयास कर रही है पर ये नाकाफी साबित हो रहा है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम फडनवीस से मुंबई के हालात की जानकारी ली। पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से महाराष्ट्र सरकार को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। पीएम ने मुंबई और प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित रहने और सभी तरह की सावधानियां बरतने को कहा है।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई। आज सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक यहां 126 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से यहां भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। करीब एक घंटे तक मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइटें नहीं उड़ पाई, हालांकि कुछ देर पहले सेवा बहाल कर दी गई है। उधर भारी बारिश सेजूझ रही मुंबई के लिए BMC ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है।

इस बीच एनडीएमए की ओर से 4.50 बजे शाम हाइ टाइड के लिए अलर्ट जारी किया गया और लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है। फडनवीस ने अपील की है कि सभी लोग जारी की जा रही ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। इसके अलावा एनडीएमए ने लोगों से पानी में ड्राइविंग नहीं करने और फोन को चार्ज रखने की अपील भी की है। बीएमसी का इमरजेंसी नंबर 1916 है। तो वहीं मुंबई में भारी बारिश के चलते दिल्ली-मुंबई की दो उड़ाने रद हो गईं हैं। इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर आवाजाही ठप हो गई है। मुंबई की 3 उड़ानों को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि उड़ाने शुरू हो गई हैं।

इधर, राज्य मौसम विभाग ने मुंबई में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई। मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील, एक दम पैनिक ना हो। आराम से ऑफिस से निकलें।