रामपाल के आश्रम से मिले हथियार, पेट्रोल बम, प्रेगनेंसी टेस्ट किट

Like this content? Keep in touch through Facebook

रामपाल के (हिसार, हरियाणा) स्थित सतलोक आश्रम के भीतर हथियारों का बड़ा जखीरा, पेट्रोल बम, तेजाब और मिर्ची बम मिले हैं। हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा शुक्रवार को आश्रम की तलाशी के दौरान हैरान करने वाले तथ्य सामने आए, जहां आश्रम में रामपाल के एक कक्ष से लगे कमरे से गर्भ की जांच करने का उपकरण भी मिला है।

आश्रम में चार अनुयायी घायल अवस्था में मिले हैं। इनमें एक महिला बाथरूम में बेहोश मिली। यह जानकारी शुक्रवार को आईजी अनिल कुमार राव और एसपी सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने दी। पुलिस के मुताबिक, महिला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई की रहने वाली है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि दल को .32 बोर की तीन रिवॉल्वर, 19 एयरगन, दो डीबीबीएल 12 बोर, .315 बोर की दो राइफल, .32 बोर के 28 कारतूस, 12 बोर के 50 कारतूस और .315 बोर के 25 कारतूस मिले हैं। अधिकतर हथियार दो गुप्त कमरों में बोरों और अलमारियों में मिले।

रामपाल एक बुलेट प्रूफ कांच के केबिन से अनुयायियों को प्रवचन देता था। प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान कुछ दिन और चलेगा, क्योंकि आश्रम बहुत बड़े परिसर में फैला है। यहां पूरी तरह तलाशी के लिए करीब 14 फुट गहरे पानी के दो टैंकों को भी खाली किया जाएगा।

आश्रम के बीच में स्वचालित तरीके से ऊपर नीचे होने वाली एक व्यवस्था है, जिसमें रामपाल की कुर्सी मिली है। तलाशी के दौरान एक निजी स्वीमिंग पूल, आधुनिक स्वचालित सीढ़ियां तथा 24 वातानुकूलित कमरे मिले हैं, जिनमें एक कमरे में मसाज बेड भी मिला है। तलाशी दल को हेलमेट और लाठियां तथा 20 जोड़ी काले कपड़े और 800 लिटर डीजल से भरे दो टैंक भी मिले।

गौरतलब है कि कि 60 घंटे की मशक्कत के बाद 45 हजार सुरक्षाकर्मियों की मदद से रामपाल को बुधवार रात उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था।