जानिए, क्यों बेरोजगारी भत्ता बंद करेगी योगी सरकार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : यूपी की योगी सरकार प्रदेश को लेकर रोज कड़े फैसले ले रहा है। व्यवस्था को ठीक करने में लगी सरकार ने पुरानी कई योजनाओं को बंद करने का फैसला लिया है।

सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते जैसी गैरजरूरी योजनाओं को सरकार बंद कराने जा रही है।

मौर्य ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते की बजाए युवाओं को रोजगार देंगे। बेरोजगार भत्ते की वजह से युवाओं में मेहनत करने की आदत छूट जाएगी।

इसके साथ ही मौर्य ने समाजवादी पेंशन को भी बंद करने ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली समाजवादी पेंशन योजना को भी हम बंद कर रहे हैं। इस योजना के तहत विशेष वर्ग को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है।