रेवाड़ी की छात्राओं के आगे झुकी हरयाणा सरकार , बच्चियों ने तोड़ा अनशन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल छात्राओं की अनशन को एक सप्ताह से ज्यादा वक्त हो चुका है। खबर के मुताबिक, लड़कियों की हड़ताल देखकर सरकार झुक गई है। स्कूल अपग्रेड के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बीच भूख हड़ताल कर रही छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ने लगी है। बुधवार को तीन छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया। अब तक करीब 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ चुकी है।

 

 

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने छात्राओं के इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित करार दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो इन छात्राओं से अपील करते हैं कि वह राजनीति के चक्कर में ना पड़ें।

उन्होंने बेटियों से भूख हड़ताल खत्म करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल अपग्रेडेशन का काम एक प्रोसेस के तहत होगा। हालांकि इस बीच हरियाणा सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 

 

बता दे कि रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव गोठड़ा टप्पा डहिना की 80 से अधिक लड़कियां बीते एक हफ्ते से अनशन कर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। इनकी मांग है कि गांव के 10वीं तक के स्कूल का दर्जा बढ़ा कर सीनियर सेकेंडरी किया जाए जिससे कि वहां 12वीं तक पढ़ाई हो सके।

छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई के लिए कनवली स्थित स्कूल जाना पड़ता है। ये स्कूल इनके गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर है।

छात्राओं के मुताबिक उन्हें रोज स्कूल आने-जाने में छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है। गांव के सरपंच सुरेश चौहान का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले शोहदे किस्म के लड़के इतने शातिर हैं कि हेलमेट पहने रखते हैं, जिससे कि उनकी पहचान ना हो सके।