बड़े पर्दे की अभिनेत्री रीमा लागू के निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : बड़े पर्दे की पॉ़पुलर कलाकार रीमा लागू का 59 साल की उम्र में गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। रीमा टीवी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी एक्टिव थीं। बड़े पर्दे पर उनकी इमेज लाचार बेसहारा मां निरूपा रॉय से अलग एक खुशमिजाज मां की थी। उनके किरदार अकसर इस तरह के होते थे जिनसे लोगों को प्यार हो जाता था। सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, गोविंदा, काजोल, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन रीमा लागू ने सभी बड़े सितारों की मां का रोल अदा किया था। सलमान खान के साथ तो उन्होंने 11 फिल्में की थीं। उनका सभी के साथ जुड़ाव ऐसा था तभी इतानर उनके निधन की खबर सभी के लिए एक झटका बन कर आई। उनके निधन पर सेलेब्स ने ट्विटर के जरिए अपना दुख व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।

बुधवार 17 मई को रीमा को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। रीमा लागू ने बॉलीवुड ही नहीं मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। बॉलीवुड में रीमा लागू अकसर संस्कारी मां का किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं, जो कि अपने बच्चों पर भर-भरकर प्रेम लुटाती और उन्हें समाजिक कर्तव्य सिखाती है। रीमा ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है। रीमा सलमान के साथ करीब 11 फिल्में कर चुकी हैं।

सलमान खान के साथ रीमा लागू ने ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘जुड़वा, हम आपके हैं कौन’, ‘निश्चय’, ‘साजन’, ‘पत्थर के फूल’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में से ज्यादातर फिल्मों में रीमा ने सलमान की मां का किरदार निभाया था। वहीं शाहरुख खान की बात करें तो रीमा ने फिल्म ‘कल हो न हो’ में उनकी मां का किरदार निभाया था। फिल्म ‘वास्तव’ में उन्होंने संजय दत्त, फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में काजोल, ‘झूठ बोले कौआ काटे’ में जूही चावला और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में अभिषेक बच्चन की मां का किरदार निभाया था।