RBI ने 100 के नोट में किया बदलाव, अब नकली नोट बनाने में होगी मुश्किल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: भारतीय रिवर्ज बैंक ने 100 रुपये के नोट में एक बड़ा बदलाव किया है। RBI ने 100 के नए नोट जारी किए हैं, जिन पर नंबर नए तरीके से डाला गया है। RBI ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। ये नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज के हैं।

RBI ने एक बयान में कहा कि इन नोटों के नंबर के खांचों में अंकित नंबर बाएं से दाएं से बढ़ते हुए आकार में हैं जबकि उनके साथ पहले छपे तीन अक्षरों के साथ वाले अंकों का आकार समान होगा।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि उत्तरोत्तर बढ़ते आकार वाले अंक नोटों को सुरक्षित बनाने के उपायों का हिस्सा हैं ताकि आम जनता असली और नकली नोट का फर्क आसानी से कर सकते हैं।