कोयेला घोटाला मामला: CBI कर सकती है PM से पूछताछ

Like this content? Keep in touch through Facebook

manmohanकोयला घोटाले को लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के भीतर भी इस समय प्रधानमंत्री से पूछताछ किए जाने को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है। दरअसल साल 2006 से 2009 के बीच कोयला मंत्रालय का प्रभार भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ही पास था।इसी को लेकर सीबीआई उनसे पूछताछ करना चाहती है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कोयला घोटाला मामले में पिछले महीने ही प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार की गई है। सीबीआई के एसपी और इस मामले में जांच अधिकारी के. आर .चौरसिया ने पिछले महीने तैयार जांच की प्रगति रिपोर्ट में कहा गया है कि, लंबित कार्रवाइयों को लेकर प्रधानमंत्री से पूछताछ की आवश्यकता है।

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने पीएम पर निशाना साधा है। इन सबके बीचए बीजेपी ने मांग की है कि कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ होनी चाहिएए ताकि पूरा सच सामने आ सके।

वहीँ इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही कल से ही बाधित हो रही है। यशवंत सिन्हा ने बुधवार को कहा, अगर यह जानकारी सही है कि सीबीआई प्रधानमंत्री से पूछताछ करना चाहती है तो पीएम से पूछताछ होनी ही चाहिए। अगर पूछताछ नहीं होगी तो फिस सच्चाई कैसे सामने आएगी। सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि सच्चाई को छिपाने की पूरी कोशिश हो रही है।

हालांकि सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब पिछले माह उनके पास यह फाइल आई, तो उन्हों ने कहा कि फिलहाल प्रधानमंत्री से पूछताछ किए जाने की जरूरत नहीं है।