जो पिछले 11 सालों में नहीं हुआ वो दुसरे वनडे में हारकर हुआ

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ ही अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

 बता दे कि दूसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जो पिछले 11 सालों से मुमकिन नहीं हो पाया था। न्यूजीलैंड की टीम जब से इस भारतीय दौरे पर आई थी, तब से लेकर अब तक वो एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। लेकिन फिरोजशाह कोटला में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर मेहमान टीम ने इस दौरे पर जीत का खाता खोल लिया है।

11 सालों का टूटा रिकॉर्ड

भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर पिछले 11 सालों से किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं हारा था। लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 6 रन से हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैदान पर कीवी टीम की ये पहली जीत है।

न्यूजीलैंड के हाथों मात खाने से पहले दिल्ली के इस मैदान पर भारत ने किसी भी फॉर्मेट में आखिरी मैच अप्रैल 2005 में गंवाया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस वनडे मैच को भारतीय टीम 4 विकेट से हार गई थी। पिछले 11 साल में भारतीय टीम ने कोटला में टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं जिनमें से 11 में उसने जीत दर्ज की थी, 1 ड्रॉ रहा जबकि 1 मैच पिच खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया था।

कोटला के मैदान पर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें तो उसने दूसरे वनडे में भारत को हराकर ना सिर्फ इस दौरे पर जीत का खाता खोला है, बल्कि इस मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में कीवी टीम की ये पहली जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने यहां पर 2 वनडे मैच खेले थे लेकिन भारत ने इन दोनों मुकाबलों में उसे करारी शिकस्त दी थी।न्यूजीलैंड ने कोटला के मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1 में उसे हार मिली जबकि 1 ड्रॉ रहा है।

गौरतलब है कि सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने धर्मशाला में आसान जीतकर दर्ज की थी। सीरीज का अगला मुकाबला मोहाली में रविवार, 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।