राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

Like this content? Keep in touch through Facebook

PRNBनई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी सरकार के एजेंडे को संसद और देश के सामने रखा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सोच और प्राथमिकताओं का खाका सामने आया।

अहम बात है कि सरकार ने गरीबी मिटाने को प्राथमिकताओं की सूची में काफी ऊपर बताया। सरकार ने खाने-पीने की चीजों की महंगाई को थामने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस को बेहतर करने पर प्रतिबद्धता जताई। आर्थिक मोर्चे पर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने राज्यों के साथ बातचीत कर जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स को लागू करने और निर्माण क्षेत्र में मौके बढ़ाकर रोजगार पैदा करने पर जोर रहेगा।

सरकार हर राज्य में आईआईएम आईआईटी खोलने पर काम करेगी। महिलाओं के संसद और सभी विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण को सरकार अमल में लाएगी।

देश में मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निवेश का माहौल और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। गंगा की सफाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। रोज़गार केंद्रों को करियर सेंटरों में बदला जाएगा। यही नहीं अल्पसंख्यकों के लिए भी खास संदेश था। विकास के मामले में अल्पसंख्यकों की साझेदारी को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
1. महंगाई रोकना सरकार की प्राथमिकता
2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी
3. हर राज्य में आईआईटी और आईआईएम खुलेंगे
4. कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की योजना
5. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान
6. सार्वजनिक स्थानों पर पांच साल में वाई फाई
7. हाई स्पीड ट्रेन की योजना
8. 2022 तक हर किसी को पक्का घर, पानी और 24 घंटे बिजली
9. अविरल स्वच्छ गंगा पर जोर
10. आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति.