इराक में हिंसा ने ली 1100 की जान

Like this content? Keep in touch through Facebook

हिंसाग्रस्त इराक में पिछले महीने आतंकवादी हमले और सैन्य संघर्षों में कम से कम 1119 लोग मारे गए हैं जबकि 1561 लोग घायल हुए हैं।

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हिंसा की अनेक घटनाओं में बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए हैं। यूएनएएमआई के प्रमुख जैन कुबीस ने इराक में लगातार हो रही हिंसा और मौत पर गंभीर चिंता प्रकट की है।

कुबीस ने कहा कि मैं आतंकवाद, हिंसा और सैन्य संघर्ष के परिणामस्वरुप हो रही जीवन की क्षति और लोगों के घायल होने को लेकर काफी दु:खी हूं। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है कि इस हिंसा का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने राजनीतिक सुधार किए जाने की घोषणा की है जिसके बाद देश के लोगों का भविष्य बेहतर होने की संभावना है।

एक महीने पहले फरवरी में पूरे देश में हिंसा और आतंकवादी हमले में 670 लोग मारे गए थे और 1290 अन्य घायल हो गए थे। इराक के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र में जून 2014 से ही इस्लामिक स्टेट का कब्जा है जहां पर अधिक हिंसक घटनाएं दर्ज की गई हैं।