अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आतंक के खिलाफ भारत की कोशिशें एक बार फिर रंग लाई है। अमेरिका ने पाकिस्तान की शह पर पलने वाले आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया है।

हिज़बुल मुजाहिदीन अप्रैल, 1990 में अस्तित्व में आया था। इसका गठन मुहम्मद एहसान डार ने किया था। 17 अक्टूबर 2016 को जम्मू-कश्मीर में ज़ाकिर मूसा को हिज़्बुल का नया कमांडर बनाया। ये बुरहान वानी की मौत के बाद उसकी जगह नया कमांडर बनाया गया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आज औपचारिक तौर पर हिजबुल को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया है।

आपको बता दें कि इस आतंकी संगठन के टॉप लीडर्स में आतंकी बुरहान वानी से लेकर सब्जार बट और जाकिर मूसा से लेकर मोहम्मद यासीन इट्टू जैसे खतरनाक आतंकी शामिल थे। सेना के जवानों ने पिछले एक साल में जाकिर मूसा को छोड़कर सबको मौत के घाट उतार दिया है।