यूपी: डौंडियाखेड़ा एक हजार टन सोने के लिए खुदाई जारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

unnao-hidden-treasure 505 101813061944उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में एक किले के खंडहर में पुरातत्व विभाग की तरफ से खुदाई जारी है। यहां के एक साधु शोभन सरकार ने कहा है कि उन्हें सपने में बताया गया है कि इस किले में 1000 टन सोना गड़ा हुआ है।

उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के किले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने हाथ से बने एक ‘कच्चे’ नक्शे के भरोसे खुदाई शुरू कर दी है। खजाना मिलेगा या नहीं एएसआई के एक्सपर्ट इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उनके मुताबिक किले के परिसर में करीब एक महीने तक यह खुदाई चलेगी। इसके बाद ही खजाने का सच सामने आ पाएगा।

यहाँ विभाग की 12 सदस्यों की टीम ने खुदाई शुरू कर दी। सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है। खुदाई के औजार भी अलग-अलग हैं. पहले बड़ी खुदाई के लिए फावड़ा और कुदालें और फिर जब ‘कुछ’ मिल जाएगा तब छोटी खुदाई के लिए छेनी। उन्नाव का छोटा सा गांव अचानक पूरे देश के केंद्र में आ गया है।

यूपी के उन्नाव में खजाना अभी निकला भी नहीं है, लेकिन राज्य में सरकार चला रही समाजवादी पार्टी उस पर राज्य की मिल्कियत का दावा करने लगी है। एसपी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि अगर सोना मिला तो वो यूपी की संपत्ति होगा।इस गांव में खजाने की खुदाई में अगर वाकई सोना निकलता है तो वो देश के काम आ सकता है। ये कहना है जेडीयू सांसद साबिर अली का।

उन्होंने कहा कि खजाने से निकले सोने से देश का काफी भला हो सकता है। विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा है कि किसी संत के सपने के आधार पर खुदाई कराना ठीक नहीं है। सिंघल ने कहा है कि अगर रेडियो तरंगों से खजाने का पता चलता है तभी खुदाई करानी चाहिए।

जेडीयू के सांसद साबिर अली का कहना है कि अगर गांव में खजाने की खुदाई में वाकई सोना निकलता है तो वो देश के काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि खजाने से निकले सोने से देश का काफी भला हो सकता है।

उधर विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा है कि किसी संत के सपने के आधार पर खुदाई कराना ठीक नहीं है। सिंघल ने कहा है कि अगर रेडियो तरंगों से खजाने का पता चलता है तभी खुदाई करानी चाहिए।

हालांकि पुरातत्व विभाग का कहना है कि वह किसी सपने के आधार पर खुदाई नहीं कर रहे। साधु शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम को खजाना निकलने का पूरा यकीन है। उन्होंने कह दिया है कि अगर खजाना नहीं मिला तो वह सिर कटवाने को तैयार हैं।