अरविन्द केजरीवाल की PM मोदी से पहली मुलाक़ात

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने समेत दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ बातचीत की।

केजरीवाल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे और उनकी यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली।

इस मुलाकात के बाद सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, अरविंद ने प्रधानमंत्री को बताया कि केंद्र और राज्य दोनों की ही सरकारों के पास भारी बहुमत है, इसलिए दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने की दिशा में दोनों के लिए मिलकर काम करने का यह एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आप’ प्रमुख ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा भी प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया। सिसोदिया ने कहा, अरविंद ने प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के बारे में भी बात की और प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर गौर करने का आश्वासन दिया है।

केजरीवाल ने मोदी को 14 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले अपने शपथ-ग्रहण समारोह का निमंत्रण भी दिया है। प्रधानमंत्री ने इस पर अपनी असमर्थता जाहिर की क्योंकि वह उस दिन शहर से बाहर होंगे।

गौरतलब है कि कल केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्रियों एम वैंकेया नायडू और राजनाथ सिंह से अलग-अलग मुलाकातें की थीं और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने एवं अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने की बात रखी थी।