तेजाब हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया केन्द्र व राज्य सरकार को आगाह

Like this content? Keep in touch through Facebook

Supreme-Court-Indiaदिन पर दिन बढ़ते तेजाबी हमले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को थोड़ी मोहलत देते हुए उन्हें आगाह किया है कि अगर तेजाब हमले और इसकी बिक्री को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अदालत एसिड के बेचने और इसके घरेलम इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने पर खुद फेसला लेगी। तेजाब हमले की शिकार दिल्ली की लक्ष्मी नामक युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की । मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी।

जस्टिस आरएम लोढ़ा की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि तेजाब हमला गंभीर अपराध है। ये अभी भी जारी है। इससे पहले छह फरवरी को अदालत ने केंद्र से छह हफ्तों के भीतर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों कर बैठक बुलाने को कहा था ताकि तेजाब की बिक्री पर सख्ती और ऐसे दर्दनाक हमले की शिकार पीडि़ता के इलाज, मुआवजे और पुनर्वास के संबंध में एक कानून बनाया जा सके।