उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में खुली है गरीबों के लिए ‘कपड़ा बैंक’

Like this content? Keep in touch through Facebook

कानपुर: आप बैंक में पैसा जमा करते हैं तो आप के द्वारा ही इसे निकाला जा सकता है। ऐसी व्यवस्था कई निजी व सरकारी बैंक देश के नागरिको को देती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक अनोखी बैंक खुली है। जिसमें जमा सम्पन्न लोग करते है पर निकाल गरीब लोग सकते हैं।

जी हाँ ! ये है पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की ‘कपड़ा बैंक।गरीबों को ठण्ड से राहत के लिए शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की‘कपड़ा बैंक’ गरीबों को मुफ्त कपड़ों का वितरण कर रही है। इसके कल्याणपुर के गायत्रीपुरम् में कपड़ा बैंक की स्थापना की गई है। जहां गरीबों को मुफ्त कपड़े दिए जाते हैं। हमारी बात संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार कटियार से हुई। डाॅक्टर कटियार समाज हित के कार्यों से जुड़े है। अपनी नेक कार्यो में रूची के चलते डॉक्टर सत्येन्द्र सरकारी सेवा से निबृत होकर संस्था के माध्यम से कपड़ा बैंक की सेवा में कार्यरत हैं।

डॉक्टर कटियार ने अपनी चारपहिया वाहन को कपड़ा बैंक का मोबाईल वाहन बनाया है। जो शहर में जरूरतमंदों को ऊनी कपड़ा उपलब्द करा रहा है। ‘हर तन पर हो कपड़ा’ अभियान के तहत पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने शहर में कपड़ा वितरण शुरू किया है। यह वे कपड़े है जो समाज के लोगों द्वारा अपने अनुपयोगी-ंउचयपुराने कपड़े ‘कपड़ा बैंक’ में दान हेतु जमा किए जाते है।

शुक्रवार को पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर पंकज कुमार सिंह कहते हैं कि जनहित के कार्य में लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने पुराने-ंउचयअनुपयोगी या आउट आॅफ फैशन कपड़ों को कपड़ा बैंक में दान करने की अपील की है। जिसे ठण्ड के मौसम में जरूरतमंद निर्धनों तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कपड़ा बैंक सालभर संचालित रहेगी। हर मौसम में जरूरतमद लोग कपड़ा बैंक से वस्त्र प्राप्त कर सकते है।

पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक टीम गठित की गई है जो शहर के विभिन्न इलाको के दानदाताओं से कपड़ा प्राप्त कर कपड़ा बैंक में जमा करती है। जिसमें बच्चों सहित महिला पुरूष के कपड़े होते है। यह कपड़े जरूरतमंदों को दान कर दिए जाते हैं। कपड़ा बैंक टीम में डाॅक्टर एसके कटियारडॉक्टर हीरेन्द्र सिंह, डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, आनन्दस्वरूप कटियार, अखिलेश कटियार, रामसिंह कुशवाहा विपिन पटेल, आनन्द गुप्ता, सूबेदार सविता सदाशिव अग्निहोत्री आदि लोग हैं।

ऐसे दान कर सकते हैं कपड़े कपड़ा बैंक की स्थापना कल्याणपुर पुराना शिवली रोड के गायत्रीपुरम गली नम्बर चार में की गई है। प्रत्येक रविवार को जरूरतमंद लोग यहीं से कपड़े प्राप्त भी कर सकते हैं।

कपड़े जमा करने के लिए दानदाताओं को हेल्पलाईन नम्बर 9839632692, 9807422543 जारी किए हैं। इन नम्बरों पर कॉल कर आप कपड़ा दान कर सकते है।

(संवाददाता:  वंदना शर्मा)